Latest News

Favor ate
Showing posts with label SMS. Show all posts
Showing posts with label SMS. Show all posts

Tuesday, 27 February 2018

Breakup SMS in Hindi

Breakup SMS in Hindi


Breakup SMS in Hindi




Breakup SMS in Hindi

“दर्द ऐ महोबत तो हमने भी बहुत की, पर भुल गये थे की Heroin कभी Villain की नही होती ।”
“बहुत भीड़ हो गई तेरे दिल में “जालिम”, अच्छा हुआ हम वक्त पर निकल गए ।”
यूही किसी की याद मे रोना फ़िज़ूल है, इतने अनमोल आसू खोना फ़िज़ूल है, रोना है, तो उनके लिये जो हम पे निसार है, उनके लिये क्या रोना जिनके आशिक़ हज़ार है..!!
मजा चख लेने दो उसे गेरो की मोहबत का भी, इतनी चाहत के बाद जो मेरा न हुआ वो ओरो का क्या होगा।
मुझे किसी के बदल जाने का गम नही , बस कोई था, जिस पर खुद से ज्यादा भरोसा था…!!
यू ही मिले थे वो हमे अंजान बनकर, दिल मे मेरे बस गये पहचान बनकर, जाना नही था फिर भी वो दुर चली गयी, आज मिली भी तो किसी से नाम का सिंधुर बनकर.
समझ न सके उन्हें हम, क्योकि हम प्यार के नशे में चूर थे, अब समझ में आया जिसपे हम जान लुटाते थे, वो दिल तोड़ने के लिए मशहूर थे..!!
“जाते हुए उसने सिर्फ इतना कहा मुझसे ओ पागल अपनी ज़िंदगी जी लेना वैसे प्यार अच्छा करते हो |
“पत्थरों से प्यार किया नादान थे हम, गलती हुई क्योकि इंशान थे हम, आज जिन्हें नज़रें मिलाने में तकलीफ होती हैं, कभी उसी सक्स की जान थे हम.”
“तुम्हारे हुसन कि तारीफ़ करने वाले और भी है, लकिन हम तारीफ़ नहीं तुम्से प्यार करते थे बस तुम ही समझ न पाई |”
“हालात ने तोड़ दिया हमें कच्चे धागे की तरह, वरना हमारे वादे भी कभी ज़ंजीर हुआ करते थे ।”
“सब्र रखो जल्द ही महसूस होगा तुम्हें मेरा होना क्या था मेरा ना होना क्या है |”
“तौहीन न करना कभी कह कर”कड़वा” शराब को किसी ग़मजदा से पूछियेगा इसमें कितनी मिठास है !”
किसी को चाह कर ना पाना दर्द देता है, लेकिन पाकर खो देना जिँदगी तबाह कर जाता है…..!
एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए, तू आज भी बेखबर है कल की तरह..!”
“कल रात चाँद बिकुल उनके जैसा था वही नूर वही गरूर वही सरूर, वही उनकी तरह हमसे कोसो दूर |”
उसके दिल पर भी, क्या खूब गुज़री होगी..जिसने इस दर्द का नाम, मोहब्बत रखा होगा..!
तेरे रोने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता ऐ दिल..जिनके चाहने वाले ज्यादा हो..वो अक्सर बे दर्द हुआ करते हैं.
दिल ही दिल में कुछ छुपाती है वो, यादों में आ कर चैन चुराती है वो,ख्वाबों में एक ऐहसास जगा रखा है, बन्द आँखों में अश्क बन के तडपाती है वो..

See Also : 

Monday, 26 February 2018

Rain SMS in English

Rain SMS in English


Rain SMS in English




Rain SMS in English

life is a storm either you get a umbrella or learn to dance in the rain.
Act like rain, carefree. Love like ocean, never ending. Be bright like sun, warming up someone`s day. Have an amazing & blessed day.
When I seen the Rain you are first come in my Mind.
My dream is to hear rocks hitting the window and see you standing in the rain.
Like the rain, I have fallen for you
Monsoon makes the love more romantic.
I like walking in the rain because nobody can see that I am crying.
Walking in the rain, holding your hand, that’s what I wish for.
I just want somebody, who kisses me in the rain.
Only a few people can feel the rain, others just get “wet”.
I love the rain – it washes memories off the sidewalk of life.
Don’t threaten me with love baby, let’s just go walking in the rain.
Sometimes, darkness can be too bright, but sometimes, rain gives you delight!!!
Love is just something you can’t explain, like the look of a rose, the smell of rain, or the feeling of forever.
Romance is the fuel that keeps love burning hot.
Walking in the rain…holding your hand…that’s what I wish for!!!
I love rainy season It makes me awesome.
Heavy rain showers remind me of challenges in life. Never ask for a lighter rain. Instead, pray for a better umbrella.
Rain makes a heart go romantic Happy Rainy Season Rain Statuses!
Please, always be with me to make me hot, its rainy season.

Also Read :

Sunday, 25 February 2018

Girl SMS in English

Girl SMS in English



Girl SMS in English



Girl SMS in English

My personality is who I am & my attitude depends on who you are!
I may not be the best, but I know that I am not like the rest.
If you treat me like a queen, I’ll treat you like a king. If you treat me like a game, I’ll show you exactly how it’s played.
There is no market for your emotions so never advertise your feelings just display your ATTITUDE.
A girl should be like a Butterfly…. Pretty to see and hard to catch.
I keep ego and attitude always in my pockets so that I can use it when my self-respect and sentiments are being tested by people.
Don’t compare me to other girls. There’s no competition. I’m one of a kind.
In every girl’s heart there is a sea of secrets she won’t ever let you swim in.
Women are wiser than men because they know less and understand more.
Girls with the prettiest smiles, Always seem to tell the saddest stories.
Most girls ask questions only when they know the answers, so be true.
When a girl cries, it’s not usually over one thing. It’s built up anger and emotions that she’s been holding in for too long.
A girl should be two things: classy and fabulous.
Tell her she’s beautiful, not HOT. she’s a girl not a cup of tea.
I’m really a “good girl” – who just happens to have “bad girl” tendencies!
If you treat her the same way you treat others, how is she supposed to know that she is special to you?
I just saved lot of money by lic life insurance By not having any.
If you think I am BAD than you’re wrong, I’m the worst.
The Saddest People I’Ve Ever Met in Life Are the Ones Who Don’T Care Deeply About Anything at All.
The Worst Kind of Sad Is Not Being Able to Explain Why.

Check Also :

Saturday, 24 February 2018

Girl SMS in Hindi

Girl SMS in Hindi


Girl SMS in Hindi




Girl SMS in Hindi

Mera दिल चाहता है Ki 2 औरतें Mujhe बहु Banane के लिये लड़े.
मैं खुद ही अपने लिए Special हूँ, मुझे चाहने वाले तेरी Choice में दम है.
स्टाइल तो सिर्फ शौक के लिए है, वरना लोगो के लिए मेरी नशीली आँखों के इशारे ही काफी है!!
ज्यादा स्मार्ट बनने की कोशिश मत कर क्योंकि, मेरे बाल भी तेरे औकात से लंबे है!!
में लड़की हु पगले मुझसे प्यार_करो, कोई अलार्म_क्लोक नहीं हु जो सेट् हो जाऊंगी
दिखती हूँ Cute, रहती हूँ Mute फिर भी लोग कहते हैं You Have so Much Attitude!!
मैं रानी हु यहाँ की मेरे सामने Arguments ना कर, Demands पूरी कर वरना चल बेटा Side से निकल.
Attitude तो ‪अपना भी ‪‎खतरनाक है, जिसे भुला ‪दिया सो ‪‎भुला दिया, फिर एक ‪ही शब्द ‪याद रहता है WHO R U!!
सुन पगले तू मैसेज रिप्लाई की बात करता हैं में तो Eχαм में_भी Qυєѕтισи सीन करकेछोड़ Deti _हूँ. Samjha बेटा.
तेरा #Attitude मेरे सामने चिल्लर है, क्यूंकि मेरी #Smile ज्यादा ही #Killer है!!
मेरे शहर में नहीं चलेगा तेरा ड्रामा, यहाँ मैं इतनी फेमस हूँ जितना अमेरिका में ओबामा!!
मैँ Princess हूँ कोई Brand नहीं जिसको तू जब जी करे बदल कर देगा!!
अगर तू Attitude दिखाएगा ना तो मैं भी भाव नहीं दूँगी, और अगर चान्स मारेगा ना तो मैं ध्यान नहीं दूँगी!!
छोटी-छोटी बातो पे तो गब्बर भी ‘गोली’ नही मारता, जितना जल्दी हम ‘लड़किया’ लड़कों को Block मारती हैं.
if you don’t care चल फिर same here…
मैं बहुत प्यार से पेश आती हूं सबसे पर इसका ये मतलब नहीं की हर लड़का मुझमे इश्क ढूंढ़ता फिरे
ऐसा कोई लड़का नहीं बना, जो हम पर मरने का इरादा न रखे!!
Cute सा है Face मेरा Killer है मेरी Style थम जाती है लोगो की DhaDkan जब करती हु Me Smile
Cute दिखना भी एक art है जो सिर्फ लड़कियों को ही आता है
तेरा attitude मेरे सामने चिल्लर है क्यूंकि मेरी smile ज्यादा ही killer है.
वो पगला_बोलता हैं. देख के DP तेरी Baby मै बेचैन हो गया, एक ही झलक में तेरा सबसे_बड़ा Fan’ हो गया…!


Check This :

Friday, 23 February 2018

Rain SMS in Hindi

Rain SMS in Hindi



Rain SMS in Hindi




Rain SMS in Hindi

पूछते हो ना मुझसे तुम हमेशा की मे कितना प्यार करता हू, तुम्हे तो गिन लो बरसती हुई इन बूँदो को तुम।
भीगे मौसम की भीगीसी शुरुआत, भीगीसी याद भूली हुई बात, वो भीगीसी आँखे वो भीगा हुआ साथ, मुबारक हो आपको आज की खूबसूरत बरसात
बारिश के हर कतरे से आवाज़ तुम्हारी आती है ।
दर ओ दीवार पे शक्लें सी बनाने आई, फिर ये बारिश मेरी तन्हाई चुराने आई
कहीं फिसल ना जाओ ज़रा संभल के रहना, मौसम बारिश का भी है और मुहब्बत का भी.
भीगेँगे जो किसी रोज हम मोहब्बत की ‘बरसात’ में फिर ‘कमज़ोर’ से इस दिल को इश्क का ‘बुखार’ पक्का है।
काश आप जिनको चाहते हो उनसे मुलाकात हो जाये, ज़ुबान से न सही आँखों से बात हो जाये, आप का हाथ उनके हाथ में हो, और रिमझिम सी बरसात हो जाये।
ए बारिश बरस बरस ओर बरस आज तो तू उसकी यादो को बहा कर ही ले जा।
दुआ बारिश की करते हो मगर छतरी नहीं रखते, भरोसा है नहीं तुमको खुदा पर क्या जरा सा भी ।
हवा भी रूक जाती है कहने को कुछ तराने, बारिश की बूंदे भी उसे छूने को करती है बहाने, बारिश की बूँदों में झलकती है तस्वीर उनकी‎ और हम उनसे मिलनें की चाहत में भीग जाते हैं
बारिश की बूँदों में झलकती है, तस्वीर उनकी‎ और हम उनसे मिलनें की चाहत में भीग जाते हैं.
आज बारिश में तुम्हारे संग नहाना है, सपना ये मेरा कितना सुहाना है, बारिश के कतरे जो तेरे होंठों पे गिरे, उन कतरों को अपने होंठों से उठाना है.
गिरा दे जितना पानी है तेरे पास ऐ बादल, ये प्यास किसी के मिलने से बुझेगी तेरे बरसने से नही
मैंने उस से पुछा क्या धुप मे बारिश होती है, ये सुन कर वो हँसने लगी, और हँसते हँसते रोने लगी, फिर धुप में बारिश होने लगी.
बारिश का इंतज़ार कितनी सिद्दत से करता है किसान, मालूम है उसे जबकि उसका घर मिट्टी का है
कितना अधूरा लगता है, तब जब बादल हो पर बारिश ना हो, जब जिंदगी हो पर प्यार ना हो, जब आँखे हो पर ख्वाब ना हो, और जब कोई अपना हो पर साथ ना हो।
एक ख्वाब ने आँखे खोली हैं, क्या मोड़ आया है कहानी मे!! वो भीग रही थी बारिश में और आग लगी है पानी में
अपने घर संग-ए-मलामत की हुई है बारिश बेगुनाही की सनद हम जो दिखाने निकले
बरसात की भीगी रातों में फिर कोई सुहानी याद आई कुछ अपना ज़माना याद आया कुछ उनकी जवानी याद आई.
मौसम भी है सुहाना, बारिश भी हो रही है, बस एक कमी है जाना, तेरी याद आ रही है, रिम जिम बरसती बारिश, टीम टीम टपकता पानी, ये शोर कह रहा है, बस एक कमी है जाना, तेरी याद आ रही है, तेरी याद आ रही है।

Checkout :

Thursday, 22 February 2018

Inspirational SMS in English

Inspirational SMS in English



Inspirational SMS in English



Inspirational SMS in English

Live each day as if your life had just begun.
A champion is afraid of losing. Everyone else is afraid of winning.
If you look at what you have in life, you’ll always have more. If you look at what you don’t have in life, you’ll never have enough.
If there is no struggle, there is no progress
Life isn’t about finding yourself. Life is about creating yourself.
The best revenge is massive success.
Look at the sparrows; they do not know what they will do in the next moment. Let us literally live from moment to moment.
Success isn’t about how much money you make. It’s about the difference you make in people’s lives.
The difference between a successful person and others is not lack of strength not a lack of knowledge but rather a lack of will.
Do not see others doing better than you. Break your own records every day. Because success is a fight between you and yourself
Believing in yourself is the first secret to success
For Success has two rules: #1 Never quit #2 Always remember rule # 1.
Success always comes to the one who is confident to achieve it, but not to the one who is just waiting or dreaming for it.
Just know, when you truly want success, you’ll never give up on it. No matter how bad the situation may get.
In order to succeed, your desire for success should be greater than your fear of failure.
Study like there’s no tomorrow because if you keep putting off your studies for tomorrow, you’ll probably be too late.


Find More :

Subscribe