Latest News

Favor ate

Thursday, 15 February 2018

Motivational SMS in Hindi

Motivational SMS in Hindi


Motivational SMS in Hindi



Motivational SMS in Hindi

कभी न ख़त्म होने वाली ख़ुशी को पाने का कोई भी शार्ट कट नहीं है|
अपने दिल की सुनिए उसे पता होता हैं की आप सच में क्या बनना चाहते हैं |
या तो RISK उठाओ और आगे बढ़ो या फिर RISK न उठाकर अपने लिए खुद एक RISK बन जाओ ।
सफलता, असफलता तो शब्द मात्र है, असली मज़ा तो काम में होता है ।
सभी चिड़िया को बरसात में छाव मिल जाती है केवल बाज़ ही बदलो से ऊपर उठ पता है |
मेरीकोई policy नहीं है मैं हर दिन अपना बेस्ट try करता हु.
अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करो | और सभी दूसरे विचार को अपने दिमाग से निकाल दो यही सफलता की पूंजी है |
छात्र की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता है प्रश्न करना उन्हें प्रश्न करने दे |
सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है, सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते।
आप यह नहीं कह सकते कि आपके पास समय नहीं है क्योंकि आपको भी दिन में उतना ही समय (24 घंटे) मिलता है जितना समय महान एंव सफल लोगों को मिलता है|
महानता कभी न गिरने में नहीं बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है|
ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं| वो हमीं हैं जो अपनी आँखों पर हाँथ रख लेते हैं और फिर रोते हैं कि कितना अन्धकार है|
विश्वास में वो शक्ति है जिससे उजड़ी हुई दुनिया में प्रकाश लाया जा सकता है| विश्वास पत्थर को भगवान बना सकता है और अविश्वास भगवान के बनाए इन्सान को पत्थरदिल बना सकता है|
यदि आपने वास्तव में खुद से प्यार करना सिख लिया तो फिर यह संभव ही नहीं है की आपको ये दुनिया प्यारी ना लगे ।
निर्णय लेना और असफल हो जाना, इससे एक बात तो स्पष्ट है की आप उस भीड़ का हिस्सा नहीं है जो असफल होने के डर से निर्णय ही नहीं ले पाते है ।
जिंदगी में एक सफलता कुछ संभावनाओं को जन्म देती है लेकिन एक विफलता सैकड़ों संभावनाओं को जन्म दे देती है ।
हो सकता है आप में Talent दूसरों से कम हो पर हार ना मानने (Never Give Up) की Skill आपको उनसे अलग बनाती है ।
असफलता और सफलता दोनों ही अवस्थाओं में लोग तुम्हारी बातें करेंगे, सफल होने पर प्रेरणा (Inspiration) के रूप में और असफल होने पर सीख के रूप में ।
इस जिंदगी से बहुत कुछ मांगने वालों को कुछ भी नहीं मिलता पर इस जिंदगी को कुछ देने वालों को बहुत कुछ मिल जाता है ।

See More :

Subscribe